
जैसलमेर जिले में बढ़ती गर्मी और संभावित हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और हीट वेव से बचाव की तैयारियों को समय रहते पूरा करें।
-टैंकर आपूर्ति वाले क्षेत्रों की तैयारी अभी से कर ली जाए।
-नहरबंदी की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित हो।
-सभी अस्पतालों में कूलर, पंखे, शुद्ध पेयजल की जांच अभी से करें।
-लू व तापघात के मरीजों के लिए बेड आरक्षित हों।
कलक्टर ने अपील की कि लोग बिना जरूरत धूप में न निकलें। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती और बीमार लोग सतर्क रहें। हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखें तो तत्काल उपचार लें।
बैठक में नगर परिषद, चिकित्सा, जलदाय, विद्युत, पशुपालन और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
08 Apr 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
