29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर ने डाबला विद्यालय का निरीक्षण, दो कमरे किए गए बंद

झालावाड़ हादसे के बाद स्कूलों की सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification

झालावाड़ हादसे के बाद स्कूलों की सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ी है। इसी क्रम में जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला का निरीक्षण कर भवन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं, शौचालयों, पानी की टंकियों और छतों की बारीकी से जांच की गई। कलक्टर ने स्कूल के दो क्षतिग्रस्त कमरों को ताला लगवाकर बंद करवाया और स्पष्ट निर्देश दिए कि इनमें किसी भी छात्र को नहीं बिठाया जाए। कलक्टर ने कहा कि जर्जर भवनों की सूची तैयार कर तत्काल संबंधित विभाग को भेजी जाए ताकि समय रहते मरम्मत या भवन खाली कराने की कार्रवाई हो सके। छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान पेयजल, स्वच्छता, बिजली और बैठने की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। कलक्टर ने शिक्षा के बेहतर माहौल के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय प्रधानाचार्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।