
पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में दीपावली का पर्व उल्लास और परंपराओं के साथ मनाया गया। शहर और ग्रामीण इलाकों में घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को सजाया गया, जिससे स्वर्णनगरी रात में टिमटिमाते दीयों और रोशनी से जगमगाई। पटाखों की गूंज और रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने दीपोत्सव को और भी जीवंत बना दिया।
शहर के प्रमुख बाजारों में दिनभर भारी भीड़ रही, विशेषकर डेडानसर मैदान में लगी पटाखों की दुकानों पर बिक्री का दौर जारी रहा। गुलासतला, गोपा चौक, गांधी चौक और सदर बाजार में पूजन सामग्री, मिठाई, कपड़े और खाद्य सामग्री की खूब खरीदारी हुई। इस शुभ अवसर पर लोग विधि-विधान से महालक्ष्मी की पूजा में भी जुटे। सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में मंगला आरती के समय श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दीपावली के इस पर्व ने शहर और जिले के लोगों में उल्लास और उत्साह का वातावरण बना दिया।
Published on:
22 Oct 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
