23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में ढोला मारू कॉम्पलेक्स की डीपीआर तैयार: राठौड़

- मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रबल पक्षधर

2 min read
Google source verification
जैसलमेर में ढोला मारू कॉम्पलेक्स की डीपीआर तैयार: राठौड़

जैसलमेर में ढोला मारू कॉम्पलेक्स की डीपीआर तैयार: राठौड़

जैसलमेर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पर्यटन के मामले में जैसलमेर राजस्थान के अग्रणी क्षेत्रों में शुमार है और यहां 31 दिसम्बर को जितने सैलानी पहुंचे, उतने और कहीं नहीं आए। जैसलमेर में ढोला मारू कॉम्पलेक्स के लिए डीपीआर तैयार करवा ली गई है। इससे यहां पर्यटन का और तीव्र गति से विकास होगा। इसी तरह से राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्यटन को राजस्थान की अर्थव्यवस्था की प्रमुख ताकत के रूप में स्थापित करने में जुटे हैं। पर्यटन राजस्थान की रीढ़ की हड्डी है, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कोरोना के बाद अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान के बावजूद पर्यटन के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ऐसे ही उन्होंने 40 साल पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए होटल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया है। आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ रविवार को जैसलमेर यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरटीडीसी अपने कई होटल्स के जीर्णोद्धार का कार्य करवा रहा है। ये कार्य आगामी फरवरी के अंत तक पूर्ण हो जाएंगे। उनके बाद जैसलमेर के मूमल होटल तथा सम ढाणी में आवश्यक विकास कार्य भी जरूरत के मुताबिक करवाए जाएंगे।
हेलीकॉप्टर जॉय राइड का फीडबैक लिया
राठौड़ ने बताया कि सम यात्रा के दौरान उन्होंने आरटीडीसी की ओर पहल के रूप में शुरू करवाई गई हेलीकॉप्टर में जॉय राइड की तथा पर्यटकों से इस बारे में फीडबैक लिया। जॉय राइड का किराया अधिक होने के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पांच साल तक के बच्चों को नि:शुल्क हेलीकॉप्टर यात्रा करवाने के लिए उन्होंने निर्देशित कर दिया है। सैलानियों ने और जगहों पर भी राजस्थान में हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा शुरू करवाने की मांग की है। एक अन्य जानकारी में उन्होंने बताया कि दुनिया की 10 शाही टे्रनों में से एकमात्र पैलेस ऑन व्हील्स को ही वर्तमान में चलाया जा रहा है। इसमें बैठ कर ही वे जैसलमेर पहुंचे हैं। यह ट्रेन भी मुनाफे में है। राजनीतिक सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने दावा किया कि गहलोत सरकार ने आमजन के हित में इतने कदम उठाए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार फिर से बहुमत प्राप्त करेगी। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अपूर्व सफलता मिलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल के नेतृत्व में विपक्ष संयुक्त तौर पर भाजपा को पराजित करने में सक्षम होगा। पत्रकार वार्ता के समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर भी मौजूद थे।
जैसलमेर का किया भ्रमण
इससे पहले जैसलमेर पहुंचने पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने परिवारजनों के साथ यहां के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने शहर के सोनार दुर्ग को देखा तथा ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में नौकायन किया। वे सम सेंड ड्यून्स भी गए तथा वहां हेलीकॉप्टर जॉय राइड की। उनके तनोटराय देवी के दर्शन करने जाने का भी कार्यक्रम रहा।