7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- अल्लाह के दरबार में मस्तक सजदा कर मांगी ऐसी दुआ कि छू लिया हर किसी का दिल…

अकीदत से मनाया ईद-उल-फितर, मुल्क की तरक्की व भाईचारे की मांगी दुआ

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

उत्साहित लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर दी मुबारकबाद
जैसलमेर. जिले में शनिवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर के बेरा रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की, वहीं डेडानसर मार्ग स्थित ईदगाह में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अमन व भाईचारे की दुआ मांगी।
ईद के दिन शनिवार सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधान पहने मुस्लिम बुजुर्ग, पुरुष, महिलाएं व बच्चे ईदगाहों में पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम के रास्ते पर चलते हुए अमन, दोस्ती व भाईचारे के साथ मुल्क की तरक्की को लेकर दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक--दूसरे के गले मिलकर ईद के त्यौहार की मुबारकबाद दी।
चांधन. इदूल फितर का पर्व कस्बे व ग्रामीण अंचल मे हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोजिया ,भागु का गांव,जावध ,जैसुराणा व झाबरा गांवो मे ईद को लेकर विशेष चहल-पहल रही । ईद के दिन सुबह-सुबह लोगे नए वस्त्र में सज धज कर मस्जिदो में पहुंचे व नमाज अदा की।
कस्बे के सोजिया गांव मे काग्रेस नेता लाल दीन व भाजपा नेता बचल खां के घर भी ईद की बधाई देने कई लोग पहुंचे। इसी तरह भागु का गांव मे भी लोगो ने गाजी फकीर, अब्दुला फकीर व प्रधान अमर दीन को ईद की बधाई दी। ईद के चलते दिन भर षुभकामनाओं का दौर जारी रहा।