तकनीकी खामी ठीक नहीं होने से विद्युत के अभाव में मचा हाहाकार
देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी दुरुस्त नहीं होने से क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है।


देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी दुरुस्त नहीं होने से क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है। ऐसे में न केवल स्थानीय उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि किसानों की फसले भी विद्युत के अभाव में जलने की कगार पर है। किसान लक्ष्मणराम बताते हैं कि फसलों को पानी नही मिल रहा है, जिससे वह जलने लगी है। जानकाराी के अनुसार डिस्कॉम के स्थानीय अधिकारियों के पास भी विद्युत का 50 प्रतिशत लोड होने के चलते हुए विद्युत आपूर्ति पूरी नहीं कर पा रहे हैं। उधर, देचू स्थित पावर ट्रांसफर में आई तकनीकी खराबी को अभी तक दुरुस्त नहीं कर किया गया है। ऐसे में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है। विद्युत आधारित सभी कार्यों पर विद्युत कटौती का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्र की विद्युत पर आधारित जलापूर्ति व्यवस्था भी इन दिनों लड़खड़ाई हुई है। इस संबंध में विद्युत वितरण निगम, पोकरण के सहायक अभियंता छगनलाल मीना ने बताया कि देचू स्थित पावर ट्रांसफार्मर में आई खराबी के ठीक होते ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पटरी पर आ जाएगी।
Hindi News / Jaisalmer / तकनीकी खामी ठीक नहीं होने से विद्युत के अभाव में मचा हाहाकार