
सीमावर्ती जैसलमेर जिले में शनिवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद-उल-अजहा पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर जैसलमेर शहर सहित जिले भर में ईदगाहों पर सुबह के समय मुस्लिम सामूहिक नमाज अदा करेंगे और देश में अमन व शांति की दुआ मांगी जाएगी। शहर काजी मौलाना बैग मोहम्मद कादरी ने बताया कि शनिवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर सुबह 8.30 बजे डेडानसर मार्ग स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज पढ़ाई जाएगी। उन्होंने समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे घर से ही वजु बना कर समय पर ईदगाह स्थल पर पहुंच कर ईद की नमाज अदा कर भारत की हिफाजत व विश्व शांति की दुआ करें। इसी तरह शहर के बेरा रोड ईदगाह में सुबह 8:15 बजे ईद की नमाज अदा होगी। यह जानकारी कदीमी ईदगाह कमेटी के सचिव अब्दुल कयूम ने दी। ईदगाह की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का कार्य पूरा कर लिया गया है। नमाज के बाद देश की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ की जाएगी।
स्वर्णनगरी में ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले शुक्रवार को सभी बाजारों में भारी भीड़ नजर आई। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी तादाद में महिलाएं, पुरुष व बच्चे अपनी जरूरत व पसंद का सामान लेने बाजारों में उमड़ आए। उन्होंने खाने-पीने के सामान के साथ मुख्यत: कपड़े, इत्र, जूते-चप्पल, मिठाइयां, फल आदि के साथ अन्य सामान की खरीद की। इसके चलते ग्रामीण बस स्टेंड बाजार से लेकर हनुमान चौराहा, गांधी चौक, कचहरी मार्ग, सदर बाजार, पंसारी बाजार, आसनी पथ, गुलासतला व मदरसा मार्ग स्थित दुकानों आदि पर अच्छी ग्राहकी हुई।
Published on:
06 Jun 2025 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
