27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमन और भाईचारे की दुआओं संग अकीदत से मनाया ईद-उल-अजहा पर्व

जैसलमेर जिले भर में शनिवार को ईद-उल-अजहा पर्व अकीदत और भाईचारे के माहौल में मनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर. ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करते हुए।  (फोटो सोर्स- पत्रिका)

जैसलमेर जिले भर में शनिवार को ईद-उल-अजहा पर्व अकीदत और भाईचारे के माहौल में मनाया गया। मुस्लिम समाज ने हजरत इब्राहिम अलेहिस्सलाम की कुर्बानी को याद करते हुए बेरा रोड स्थित ईदगाह और डेडानसर रोड ईदगाह में नमाज अदा की।ईद की नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया और लोगों को नेकचलनी, सदाचार तथा इंसानियत के रास्ते पर चलने का संदेश दिया गया। इस दौरान एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। स्थानीय बाजारों में रौनक रही और लोग पारंपरिक परिधानों में नजर आए। विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी गले मिलकर सौहार्द का संदेश दिया। कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दीं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्व उत्साह से मनाया गया।

फलसूण्ड गांव के मदरसा पैगामें मोहम्मदी अशफाकुल उलम जामा मस्जिद में शनिवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद-उल-अजहा पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने अल्लाह ताला के दर पर शीश झुकाकर देश-दुनिया में अमन-चैन, शांति और खुशहाली की विशेष दुआएं मांगी। कारी अब्दुल शकूर अकबरी ने बताया कि मुख्य नमाज सुबह 8 बजे जामा मस्जिद में अदा की गई। अकीदतमंदों ने खुदा की बारगाह में सजदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी।