
बिजली पोल तो खड़े कर दिए,तार जोड़ना भूल गए जिम्मेदार! जानिए पूरी खबर
मोहनगढ़. नहरी क्षेत्र में स्थित एक एमडी बांकलसर में विद्युत पोल तो लगा दिए हैं, लेकिन तार लगाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है।
एक एमडी बांकलसर के निवासियों भागीरथसिंह राजपुरोहित, प्रतापसिंह राजपुरोहित, तेजराजसिंह राजपुरोहित, अचलसिंह राजपुरोहित, खेतसिंह राजपुरोहित, कमलसिंह राजपुरोहित, हेमसिंह राजपुरोहित आदि के अनुसार एक एमडी बांकलसर में लंबे समय से बिजली के तार झूल रहे थे। इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया तो उन्होंने नए पोल लगाने की बात कही। उन्होंने तर्क दिया कि खेत का मालिक बिजली के नए पोल नहीं लगाने दे रहा है। इसके कारण विद्युत निगम ने एक माह से अधिक समय लगा दिया। अब ग्रामीणों ने नए बिजली के पोल भी खड़े कर दिए। पोल खड़े करने के बाद संबंधित अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया। बावजूद इसके बिजली के तार पोल पर लगाने की कवायद देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में बिजली के झूलते तारों से हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
टूटे विद्युत तार से हादसे की आशंका
नोख. क्षेत्र के बीठे का गांव में टूटे पड़े विद्युत तार से हादसे की आशंका बनी हुई है। गांव के मेघवालों के बास में शनिवार की रात्रि में एक विद्युत तार बबूल की झाडिय़ों में उलझकर टूटकर गिर गया, जो अभी तक आम रास्ते पर पड़ा है। ऐसे में किसी व्यक्ति या पशु के उसकी चपेट में आ जाने से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी प्रकार विद्युत तार टूटने से आसपास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में डिस्कॉम को अवगत भी करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Published on:
03 Dec 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
