16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज गर्मी में कर्मचारियों ने 24 घंटे की ड्यूटी पर की निगरानी

वन विभाग ने लाठी क्षेत्र में बुधवार सुबह 8 बजे से वन्य जीवों की 24 घंटे की गणना शुरू की। वाटर हॉल पद्धति पर आधारित इस गणना में विभाग के कार्मिक मचान पर बैठकर वन्य जीवों की निगरानी कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

वन विभाग ने लाठी क्षेत्र में बुधवार सुबह 8 बजे से वन्य जीवों की 24 घंटे की गणना शुरू की। वाटर हॉल पद्धति पर आधारित इस गणना में विभाग के कार्मिक मचान पर बैठकर वन्य जीवों की निगरानी कर रहे हैं। खेतोलाई तालाब, सिलोतरा नाड़ी, सोढाकोर तालाब, कोजेरी नाड़ी और देगराय तालाब सहित विभिन्न जल स्रोतों पर वन्य जीवों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। तेज गर्मी के बावजूद कर्मचारी वन क्षेत्रों में तैनात रहे और मचान से लगातार वन्य जीवों की गिनती करते रहे। लाठी रेंज से 5 कर्मचारी रामलाल वनपाल, हनुमानराम वनरक्षक, हमीर सिंह भाटी वनपाल, सवाई सिंह वनपाल और रघुवीर सिंह वनरक्षक – इस काम में जुटे रहे। हर वाटर हॉल पर 2-2 कार्मिकों को लगाया गया है। गणना के दौरान अब तक जिन वन्य जीवों को दर्ज किया गया है, उनमें सैंड पाइपर 58, यूरेशियन डव 50, तीतर 11, बंदर 4, मोर 10, नीलगाय 8 और ग्रीन 22 शामिल हैं। रेंजर जगमाल सिंह ने बताया कि गणना के लिए सभी मचान जल स्रोतों के पास बने हैं। कार्मिक पेड़ों पर बनाई गई मचान पर बैठकर निगरानी रख रहे हैं और वाटर हॉल पर पानी पीने आने वाले वन्य जीवों आंकलन कर रहे हैं।