
मंदिर रोड और मुख्य बाजार से हटाया अतिक्रमण
रामदेवरा. धार्मिक स्थली रामदेवरा में गुरुवार को पुलिस ने बाबा रामदेव मंदिर रोड़ और मुख्य बाज़ार में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुलभ करने के लिए कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे रखा सामान को हटाने के निर्देश दिए।
सड़क से सामान को हटाने के दिए निर्देश
रामदेवरा थानाधीकारी दलपतसिंह चौधरी ने मय ज़ाब्ता कस्बे में मंदिर रोड़, पोकरण रोड़, मेला चौक, चाचा चौक, बीकानेर रोड़, नाचना रोड़ और अन्य जगहों पर मार्च करते हुए सभी दुकानदारों को सड़क से सामान को हटाने के निर्देश दिए और वापस से सड़क पर रखा सामान पाए जाने पर पुलिस के द्वारा सामान ज़ब्त करने की कार्रवाई करने की हिदायत दी।
बता दें कि रामदेवरा में पिछले कुछ वर्षों से मुख्य मंदिर रोड़ और बाज़ार में दुकानदारों के द्वारा सड़क पर सामान विक्रय करके के स्टॉल लगाने और सड़क पर ही कुर्सी और टेबल लगाने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी और यातायात व्यवस्था भी ख़राब हो रही थी। इसी के के चलते गुरुवार को रामदेवरा पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए यह कार्यवाही की।
दुकानदारों के क़ब्ज़े से मंदिर रोड़ को कराया मुक्त
कस्बे में लोक देवत बाबा रामदेव के समाधि परिसर को जाने वाले सड़क मार्ग के हालात तो और भी बदतर थे। दुकानदारों ने 80 फ़िट से अधिक चौड़े सड़क मार्ग को संकरा करने से इमरजेंसी में ना तो कोई एम्बुलेंस प्रवेश कर सकती थी और ना ही श्रद्धालु सुलभता से विचरण कर सकते थे। ऐसे में रामदेवरा पुलिस की कार्रवाई से श्रद्धालुओं और आमजन को राहत प्रदान हुई। इस कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी रूपाराम गोगली, प्रतापराम, अजयपाल सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
थानेदार दलपतसिंह चौधरी ने बताया कि कस्बे में दुकानदारों के द्वारा मनमाने ढंग से सड़क पर सामान के स्टॉल और कुर्सी टेबल लगाने से श्रद्धालुओं को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही थी और यातायात व्यवस्था भी ख़राब हो रही थी, इसलिए अब पुलिस के द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही करके सड़कों को दुकानदारों से मुक्त करवाया जाएगा।
Published on:
09 Mar 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
