
ब्यूटी पार्लर और उद्यमी प्रशिक्षण का समापन,जिला कलक्टर ने कही यह बात
जैसलमेर. एसबीआई आर सेटी में ब्यूटी पार्लर और फस्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिला कलक्टर अनुपमा ने प्रशिक्षणाथियों को वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर व फास्ट फूड व्यवसाय की मांग को देखते हुए स्वरोजगाार के माध्यम से हुनर व कौशल का विकास कर पारिवारिक आय में वृद्वि करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब जैसलमेर की महिलाएं भी बड़े शहरों की तरह रोजगार से जुड़ रही है, जो कि सराहनीय है। आर सेटी के निदेशक जगदीश नारायण ने प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास का महत्व समझाया। अनुदेशक ओम कंवर भाटी ने कहा कि वर्तमान समय में नौकरी के सीमित साधनों को देखते हुए युवाओं में कौशल विकास बेरोजगारी उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नि:शुल्क बाल फिल्मों का प्रदर्शन 9 से
जैसलमेर. भारतीय बाल चित्र समिति के तत्वावधान में बाल फिल्मोत्सव के तहत 9 से 14 जुलाई तक जैसलमेर में रमेष टॉकिज में प्रात: दो शो में बच्चों के लिए नि:शुल्क बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के वितरण अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि सोमवार प्रात: 8 बजे जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल बाल फिल्म बौन्नाजा का विधिवत उद्घाटन करेगी। इस दौरान बाल फिल्म महोत्सव के आयोजन के तहत स्थानीय रमेश टॉकिज में जिले के बच्चों को नि:शुल्क बाल फिल्में दिखाई जाएगी। इसके तहत सुबह 8 बजे ‘गुरु’ और प्रात: 10 बजे ‘पप्पू की पगडण्डी’ बाल फिल्में दिखाई जाएगी। यह प्रतिदिन 14 जुलाई तक नि:शुल्क दिखाई जाएगी। 9 से 14 जुलाई तक जैसलमेर में रमेष टॉकिज में प्रात: दो शो में बच्चों के लिए नि:शुल्क बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण
जैसलमेर. शहीद पूनमसिंह भाटी फिल्म का प्रसारण ग्राम पारेवर के अटल सेवा केन्द्र में शहीद पूनमसिंह भाटी फिल्म का प्रसारण किया गया। इस दौरान सरपंच भागो देवी और निर्माता-निर्देशक सवाई सत्यनायण बिस्सा मौजूद थे। कानसिंह भाटी ने सवाई सत्यनारायण बिस्सा का सम्मान किया गया।
Published on:
07 Jul 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
