
पर्यावरण संरक्षण, नियमित योग और मोबाइल का सीमित उपयोग....
जैसलमेर. गायत्री परिवार की युवा इकाई डिवाइन इंडिया यूथ एसोशिएशन दिया की ओर से आयोजित पांच दिवसीय आवासीय समर कैम्प उत्कर्ष 2022 का समापन रविवार को बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमे बच्चों ने शिविर में सीखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिया के जिला प्रभारी नरेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि भारतीय संस्कृति के मूल सूत्रों यज्ञ, योग, रामायण, कला, संगीत, सर्वधर्म समभाव, संवेदना, राष्ट्र सेवा आदि के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर के समापन कार्यक्रम का आगाज अतिथियों अरुण कुमार पाठक, पंकज चौहान, महिपालसिंह, रामेश्वर बोरावट और अजीताराम बोरावट ने दीप प्रज्वलन से किया। भावना और पूनम ने मंत्रोच्चार किया। शिविर प्रतिभागी भवानी कंवर, राजेश्वरी, ईशा, योगिता और सोनल चौहान ने चरैवेति चरैवेति गीत की ओर से निरंतर गतिमान रहने के स्वामी विवेकानंद का संदेश प्रस्तुत किया। अभिनय कला का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विकास, ललित, वंश वर्धन, रावलसिंह, शेरसिंह ने वृक्षों के संरक्षण के लिए सभी को संकल्पित किया। इसी तरह मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग को रोकने का संदेश देने के लिए संस्कृति, नचिकेता चारण, यक्षेंद्र, सौम्या खत्री, वंदना आचार्य, प्रियांशी और मानसी आचार्य ने नाटिका की प्रस्तुति दी और बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग और निश्चित समय सीमा उपयोग का संकल्प दिलाया। पूनम एकविता, योगिता, सीमा, जान्हवी, भगवती, भावना राठौड़ आदि ने राजस्थानी लोक नृत्य और की शानदार प्रस्तुति दी। प्रियांशी वर्मा ने अभिभावकों के लिए प्रश्नोत्तरी का संयोजन किया। अजयपालसिंह और जयवर्धन ने राष्ट्रभक्ति गीत जो देते लहू वतन से सभी में राष्ट्रप्रेम को जगाया और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिषेक आचार्य, सुनील आचार्य व राजश्री ने रामायण की सुंदर चौपाइयां पेश किया। योग शिक्षक नरेंद्र कुमार के निर्देशन में तुषार बोरावट, काव्यांश, वंश, ललित, विकास ए रावल ए प्रवीण ए आयुष्मान पाठकए पुरुषोत्तम बोरावट, खुशहाल बोरावट, जिगर चौधरी, शिवम, लोकेंद्रसिंह, गजेंद्र, सवाईलाल ने प्रज्ञा योग, विभिन्न योगासनों तथा प्राणायाम की प्रस्तुति दी। अंकिता और कृष्णा ने आर्ट व क्राफ्ट की कला का प्रदर्शन किया। ज्योति कंवर ने शांति मंत्र का पाठ किया। मंच संचालन वंदना, सोनल, सौम्या और मानसी ने किया। समापन कार्यक्रम से पूर्व बच्चों को वार म्यूजियम का भ्रमण कराया गया।
Published on:
30 May 2022 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
