
फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर आज
फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर आज
जैसलमेर. जन सेवा समिति एवं स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर व सेवा भारती के सहयोग से 20 दिसम्बर सोमवार को मालती बिसानी नेत्र जांच केन्द्र फतेहगढ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी पुष्प कुमार व्यवस्थापक, आदर्श विद्या मंदिर ने बताया कि फतेहगढ़ क्षेत्र के सांगड़, कोडा, मंडाई, डांगरी, ओला, अड़बाला, तेजमालता, मोढ़ा, झिनझिनयाली, देवड़ा, कुण्डा, लखा, भाडली, कपूरिया, बैया, छंतागढ़ आदि गांवों के जिन मरीजों का 25 नवम्बर या उससे पहलेे मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है, वे सभी मरीज अपनी आंखों की दुबारा जांच अवश्य करवा लेवें। शिविर प्रसारक एवं कोषाध्यक्ष आदर्श विद्या मंदिर मोतीराम ने बताया कि शिविर में आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी तथा उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाएगा। जिन लोगो को चश्में की आवश्यकता होगी, उन मरीजों की जांच अत्याधुनिक जापानी मशीन से की जाएगी और चश्में भी बनाए जाएंगे।
समाजसेवी डॉ. गजेन्द्र वैद्य, अमरसिंह राठौड़, जनकसिंह प्रधान, श्रवणसिंह तेजमालता, सांगसिंह देवडा एवं हनुमानराम गर्ग ने क्षेत्र के सभी निवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी आखों की जांच नियमित रूप से करवाते रहें तथा मोतियाबिंद पाए जाने पर समय पर ऑपरेशन जरूर करवा लेंवें। जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन बाद सभी मरीजों को अपनी आंखों की जांच करवाना जरूरी है। ऐसे में समय निकालकर 10 दिनों के भीतर अपनी आंखों की जांच करवारकर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लेंवें। शिविर में नए चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन 25 दिसम्बर को जैसलमेर में किए जाएगा। जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन बाद सभी मरीजों को अपनी आंखों की जांच करवाना जरूरी है।
Published on:
20 Dec 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
