20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहगढ़ में नेत्र फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर कल

जांच शिविर कल

less than 1 minute read
Google source verification
फतेहगढ़ में नेत्र फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर कल

फतेहगढ़ में नेत्र फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर कल

जैसलमेर. जन सेवा समिति जैसलमेर, स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर व सेवा भारती के सहयोग से सोमवार को मालती बिसानी नेत्र जांच केन्द्र फतेहगढ़ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी प्रतापदान, अध्यक्ष आदर्श विद्या मंदिर ने बताया कि फतेहगढ़ क्षेत्र के सांगड़, कोडा, मंडाई, डांगरी, ओला, अड़बाला, तेजमालता, मोढ़ा, झिनझिनयाली, देवडा, कुण्डा, लखा, भाडली, कपूरिया, बैया, छंतागढ, आदि गांवों के जिन मरीजों का 25 अक्टुबर या उससे पहलेे मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है। वे सभी मरीज अपनी आंखों की दुबारा जांच करवा सकेंगे।
शिविर प्रसारक एवं शैक्षणिक प्रकोष्ट प्रभारी आदर्श विद्या मंदिर काछबदान ने बताया कि शिविर में आंखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की जाएगी तथा उचित परामर्ष एवं उपचार प्रदान किया जाएगा। जिन लोगों को चश्में की आवष्यकता होगी। उन मरीजों की जांच अत्याधुनिक जापानी मशीन की ओर से की जाएगी और चश्में भी बनाए जाएंगे। समाजसेवी डॉ. गजेन्द वैद्य, अमरसिंह राठौड़, जनकसिंह प्रधान, श्रवणसिंह तेजमालता, सांगसिंह देवड़ा और हनुमानराम गर्ग ने क्षेत्र के सभी निवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी आखों की जांच नियमित रूप से करवाते रहे। जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को अपनी आंखों की जांच करवाना जरूरी है। शिविर में नए चयनित मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन 25 नवम्बर को जैसलमेर में किए जाएगा।