19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

450 मरीजों के आंखों की जांच, 35 के मिला मोतियाबिंद

8वें शिविर में किया जांच केन्द्र का किया उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification
450 मरीजों के आंखों की जांच, 35 के मिला मोतियाबिंद

450 मरीजों के आंखों की जांच, 35 के मिला मोतियाबिंद

नाचना. जनसेवा समिति की ओर से रविवार को गांव के गजरोदेवी नेत्र जांच केन्द्र में 8वां नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जांच केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया। समिति के सचिव मांगीलाल ने बताया कि गांव के सांगीदान सोनी की ओर से गजरोदेवी नेत्र जांच केन्द्र बनाकर समिति को सुपुर्द किया। यहां प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को समिति के अध्यक्ष डॉ.दाऊलाल शर्मा व महंत प्रतापपुरी महाराज ने पट्टिका अनावरण कर जांच केन्द्र का उद्घाटन किया। अध्यक्ष डॉ.शर्मा ने बताया कि समिति की ओर से अब तक जिले में 185 शिविर लगाकर 2 लाख मरीजों के आंखों की जांच की गई। इसमें 21 हजार मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण किया गया।
35 के मिला मोतियाबिंद
गांव के गजरोदेवी नि:शुल्क जांच केन्द्र में मरीजों की नेत्र जांच के लिए ऑटोमेटिक जापानी मशीन द्वारकादास सोनी ने उपलब्ध करवाई। जिले में हर माह की 25 तारीख को शिविर लगाकर नि:शुल्क ऑपरेशन कर चश्मा, दवाइ आदि उपलब्ध करवाए जाते है। गांव के केन्द्र में आयोजित शिविर में डॉ.सुरेन्द्रसिंह चौहान, डॉ.देवीलाल, मोहनलाल खत्री, ताराचंद सहवाग की ओर से 450 मरीजों की जांच की गई। इसमें से 35 जनों के मोतियाबिंद पाया गया। उनका 25 मई को ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
शिविर में नेमीचंद सोनी, स्वरूपसिंह ताड़ाना, सांगीदान सोनी छायण, उगमसिंह आसकंद्रा, अमृतलाल पुरोहित, मुरलीधर सुथार, हुकमसिंह, अमृतलाल भूतड़ा, तुलसीदास भार्गव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।