23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था को मिली रोशनी, रुणिचा कुआ का सफर हुआ जगमग

बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े रुणिचा कुआ तक आने जाने वाले मुख्य सडक़ मार्ग पर रोड लाइट लगने से रात में भी यहां पर श्रद्धालुआों का दूधिया रोशनी के बीच आवागमन हो रहा है।

2 min read
Google source verification
jsm

बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े रुणिचा कुआ तक आने जाने वाले मुख्य सडक़ मार्ग पर रोड लाइट लगने से रात में भी यहां पर श्रद्धालुआों का दूधिया रोशनी के बीच आवागमन हो रहा है। ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से गत दिनों रुणीचा कुआ मंदिर से लेकर अंडरपास तक करीब दो दर्जन लाइटें लगाई गई है। अब इन रोड लाइटों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया है, जिससे रात्रि में यहां पर पूरी सडक़ दूधिया रोशनी से जगमग रहती है। लंबे समय से रुणिचा कुआ रोड पर रोड लाइट लगाने की मांग लेकर ग्रामीणों और यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी। लोक देवता बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े रुणीचा कुआ पर बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले यात्रियों का दिन और रात दोनों समय यहां आवागमन रहता है। दिन में सूरज की रोशनी के चलते श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं होती है, लेकिन शाम ढलते ही इस रोड पर घना अंधेरा छा जाता है। सडक़ के दोनों तरफ जंगल का क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों का भी भय सडक़ पर बना रहता है। उधर, सडक़ के दोनों तरफ रहवासी मकान भी बने हुए हैं। रहवासी लोगों को भी रात्रि में अंधेरे के बीच आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रामदेवरा ग्राम पंचायत की ओर से करीब दो दर्जन विद्युत वालों को लगवाया गया। गत दिनों विद्युत पोलो पर रोड लाइट लगाकर उन्हें विद्युत से जोड़ दिया गया है। अब रात्रि होते ही यहां पर दूधिया रोशनी से पूरी सडक़ रोशन रहने से आवागमन में राहत मिली है। इसके साथ ही रुणीचा कुआ रोड के दोनों तरफ बसी हुई बस्ती के लोगों को भी रोड लाइट लगने से काफी राहत मिली है।

चिल्लाय माता का धाम

बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े रुणिचा कुआ पर तंवर समाज की कुल देवी चिल्लाय माता का भी मंदिर बना हुआ है। जिसके चलते यहां नवरात्रा में श्रद्धालुओं का दिन रात दर्शन को लेकर तांता लगा रहता है। ऐसे में शाम को यहां रोड लाइट लगने से माता के भक्तो को भी शाम के समय आवागमन में राहत मिली।

यहां भी लगेगी रोड लाइटें

ग्राम पंचायत में प्रथम चरण में रुणिचा कुआ रोड पर करीब 10 लाख से रोड लाइट लगाई है। जल्दी ही ब्रजपुरा, पोकरपुरा, वीरमदेवरा और मावा में रोड लाइट लगवाई जाएगी।

  • समंदर सिंह तंवर, सरपंच,ग्राम पंचायत, रामदेवरा