9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किसान करवा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा, अरण्डी, अनार व खजूर को भी किया सूची में शामिल

खरीफ -2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के किसान गुरुवार तक बीमा करवा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

खरीफ -2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के किसान गुरुवार तक बीमा करवा सकते हैं। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार के अनुसार खरीफ 2025 में जैसलमेर के लिए अधिसूचित फसलों में बाजरा, मूंगफली, ग्वार, मूंग, मोठ, तिल और ज्वार शामिल हैं। इन फसलों पर बीमा करवाने पर किसानों को बीमित राशि का केवल 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। वहीं, इस बार पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत अरण्डी, अनार और खजूर को भी शामिल किया गया है, जिन पर 5 प्रतिशत प्रीमियम निर्धारित किया गया है।

फसलवार बीमित राशि व प्रीमियम (रुपए प्रति हैक्टेयर):

बाजरा: बीमित राशि 5,052 7 प्रीमियम 101.04

मूंगफली: 98,966 7 1,979.32
ग्वार: 10,609 7 212.18

मूंग: 29,839 7 596.78
मोठ: 19,366 7 387.32

तिल: 21,235 7 424.70
ज्वार: 22,461 7 449.22

मौसम आधारित बीमा के तहत फसलें:

अरण्डी: बीमित राशि 38,006 7 प्रीमियम 1,900.30
अनार: 1,03,664 7 5,183.20

खजूर: 1,70,000 7 8,500.00
ऋणी व गैर-ऋणी दोनों किसान पात्र
जिन किसानों को बैंकों से खरीफ फसल के लिए गुरुवार तक ऋण स्वीकृत और वितरित हो चुका है, उनका बीमा स्वत: मान्य होगा। वहीं, गैर-ऋणी किसान आधार कार्ड, स्वप्रमाणित नवीनतम जमाबंदी, बुवाई प्रमाण-पत्र और बैंक पासबुक की प्रमाणित प्रति जमा करवा कर बीमा करवा सकते हैं।

बटाईदार किसानों के लिए शर्तें

बटाईदार किसानों को खातेदार से नोटरी शपथ पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और दोनों पक्षों के आधार कार्ड की प्रति देना आवश्यक होगा।