
Accident: सड़क हादसे में फतेहगढ़ एसडीएम की दर्दनाक मौत
जैसलमेर. जिले के फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी सरकारी गाड़ी की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।
देर रात को हुए हादसे में उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी व ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया है। प्रशाशनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि उन्होंने अभी हाल ही 15 जुलाई को फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी का चार्ज संभाला था।
जयपुर निवासी आरएएस अधिकारी अंशुल कुमार सिंह 36 साल के थे। वे 2019 के बैच के राज्य प्रशासनिक अधिकारी थे। जानकारी के मुताबिक वे पत्नी व पुत्र के साथ निजी कार्य के लिए जैसलमेर आए थे और वापिस फतेहगढ़ लौट रहे थे कि जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर यह हादसा घटित हो गया। चालक व उनकी पत्नी के साथ उनके 4 साल के पुत्र को भी जोधपुर रैफर किया गया है। पुत्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, जबकि पत्नी व चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है।
Updated on:
27 Jul 2020 10:05 am
Published on:
27 Jul 2020 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
