पोकरण. चैत्र नवरात्रा के पहले दिन व्रत के दौरान फलाहार करने के बाद क्षेत्र के ओढ़ाणिया गांव निवासी एक ही परिवार के 8 जने बीमार हो गए। जिन्हें पोकरण के राजकीय अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जिनकी हालत में अब सुधार हो रहा है। ओढ़ाणिया निवासी एक परिवार के लोगों ने चैत्र नवरात्र के दौरान बुधवार को व्रत रखा। दोपहर के समय सभी परिवारजनों ने घर पर ही कुछ बनाकर फलाहार में सोंख की खिचड़ी का सेवन किया। खिचड़ी खाने के कुछ देर बाद अचानक परिवारजनों की तबीयत बिगडऩे लगी। एक ही परिवार के लोगों के बीमार होने पर हड़कंप मच गया।