
patrika news
कोहरे की वजह से चारा परिवहन करते दो वाहन भिड़े
जैसलमेर. मोहनगढ़ क्षेत्र में रविवार को घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। मोहनगढ़ की आरसीपी कॉलोनी रोड पर कोहरे की वजह से चारा परिवहन कर रहे दो वाहन भिड़ गए। हालांकि वाहनों की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक वाहन के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो अन्य चारे से भरे वाहन सडक़ के किनारे खड़े कर दिए गए। ऐसे में कोहरे में गुजरने वाले वाहन चालकों को वाहनों को चलाने में काफी परेशानी हुई। सूचना पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन चालकों ने बताया कि आगे चल रहे वाहन के आगे हरिण आ जाने से वाहन चालक ने ब्रेक लगा दिए। कोहरे की वजह से पीछे से आ रहा वाहन उससे टकरा गया।
हादसे में तीन वाहन हुए क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पोकरण-रामदेवरा रोड़ पर गोमट गांव के पास रविवार को हुए हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी। पुलिस के अनुसार एक ट्रक पोकरण से रामदेवरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान गोमट गांव के पास रामदेवरा फांटा पर आगे चल रही एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान रामदेवरा की तरफ से आ रहे एक अन्य को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित हो गया तथा सडक़ किनारे खड़े एक ट्रेलर में घुस गया। इससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मुख्य आरक्षक कृष्णकुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग मोबाइल यातायात पुलिस प्रभारी तेजसिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा यातायात सुचारू करवाया।
श्वानों के हमले में हरिण घायल
लाठी (पोकरण). क्षेत्र के भादरिया गांव के पास रविवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने एक हरिण को श्वानों के चंगुल से छुड़वाकर लाठी स्थित वन विभाग के अस्थाई रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया। यहां ओरण में रविवार को अपराह्न चार-पांच श्वानों ने एक हरिण पर हमला कर दिया। उसे झब्बरसिंह झाला ने छुड़ाकर वन विभाग के बागसिंह व ग्रामीण दिनेश देवपाल को सूचना दी।
Published on:
08 Jan 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
