
patrika news
जैसलमेर में पहली बार महिलाओं का पथ संचलन, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
जैसलमेर. नगर में पहली बार राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से आयोजित महिलाओं के पथ संचलन को देखने रविवार को मानो समूचा जैसलमेर सडक़ के दोनों ओर ठिठक गया। सधे कदमों से महिलाओं व बालिकाओं को घोष की लय पर कदमताल करते हुए आगे बढ़ता देख, जो जहां था वहीं रुक गया। पथ संचलन जहां-जहां से गुजरा, सडक़ के दोनों ओर से लोगों ने जिनमें महिलाओं की तादाद उल्लेखनीय थी, ने पुष्पवर्षा का उनका अभिवादन किया। इसके साथ वातावरण में ‘वंदेमातरम्’ और ‘भारतमाता की जय’ की ध्वनियां गुंजायमान होती रही। किसी-किसी ने ‘नारीशक्ति की जय’ भी बोलाई। पथ संचलन गांधी कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर से रवाना होकर हनुमान चौराहा स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि में जाकर संपन्न हुआ।
Published on:
08 Jan 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
