पांच दशक पुराना नाता-वर्ष 1970 के दशक में सुनील दत्त की रेशमा और शेरा से यहां शूटिंग का दौर शुरू हुआ।
-अब तक दर्जनों फिल्में, वेब सीरीज, कॉमर्शियल एड, म्यूजिक एलबम्स की शूटिंग यहां की जा चुकी हैं।-जैसलमेर की विविध लोकेशंस को दर्शक भी बहुत चाव से देखता है।
-जैसलमेर का भू-भाग हजारों साल प्राचीन है और यहां पर पीरियड फिल्में बनाने योग्य सारी खासियतें मिल जाती हैं।-पुराने शहर की गलियां, ऊंची हवेलियां, कलात्मक दुर्ग और विशाल रेगिस्तान आदि को रूपहले पर्दे पर दर्शाने में फिल्मकार के लिए सहज हो जाता है।
गत वर्ष चर्चा में रही इनकी शूटिंग
वर्ष 2023 में जैसलमेर में दक्षिण के मेगास्टार रजनीकांत और मोहनलाल की बहुचर्चित जेलर फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में हुई थी। अक्षय कुमार की बच्चन पांडे फिल्म की आउटडोर शूटिंग का आधे से अधिक हिस्सा जैसलमेर में फिल्माया गया। इसी तरह सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अभिनय वाली हास्य-हॉरर फिल्म भूत पुलिस के कई दृश्य जैसलमेर की विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माए गए। दक्षिण की मलाईकोटाई व अपूर्वा वेबसीरीज का फिल्मांकन भी यहां किया गया। कुछ समय पहले अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का दो महीने लम्बा शेड्यूल जैसलमेर में पूरा हुआ तो विख्यात रैप सिंगर बादशाह के म्यूजिक एलबम की शूटिंग भी यहां की गई। हॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी चेन की वेनगार्ड फिल्म का बड़ा हिस्सा रोमांचक ढंग से जैसलमेर दुर्ग, गड़ीसर व यहां की एक होटल आदि लोकेशंस में फिल्माया जा चुका है। इसी तरह कंगना राणावत की फिल्म तेजस के दृश्य यहां फिल्माए गए।