जैसलमेरPublished: Sep 08, 2023 11:37:35 am
Akshita Deora
जैसलमेर जिले में गुरुवार को अलग-अलग आग और तेज वॉल्टेज से बिजली उपकरण जल गए। इसमें एक चलते ट्रक में आग लग गई। वहीं एक जगह वन पट्टी में बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। वहीं एक खजूर फॉर्म हाउस व खेत में तारों के आपस में टकराने से आग लग गई।
जैसलमेर जिले में गुरुवार को अलग-अलग आग और तेज वॉल्टेज से बिजली उपकरण जल गए। इसमें एक चलते ट्रक में आग लग गई। वहीं एक जगह वन पट्टी में बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। वहीं एक खजूर फॉर्म हाउस व खेत में तारों के आपस में टकराने से आग लग गई। इसमें दो जगह सैकड़ों पौधे जल गए वहीं एक अन्य स्थान पर हरी घास जलकर नष्ट हो गई। सभी जगह समय रहते आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।
शॉर्ट सर्किट से वनपट्टी में लगी आग, जली घास
नाचना व चिन्नू के बीच इंदिरा गांधी नहर की 1117 आरडी के पास 33 केवी के तार में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसकी चिंगारियों से वनपट्टी में अचानक आग लग गई। तेज हवा, पेड़ पौधों व सूखी झाडिय़ों के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और वन संपदा धूं-धूं कर जलने लगी, जिससे करीब 500 मीटर क्षेत्र में आग की लपटें ऊपर उठने लगी। सूचना पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्रकाश जांगू सहित कर्मचारी व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और पानी व रेत डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। रामप्रकाश जांगू ने बताया कि नाचना व चिन्नू के बीच नहर की 1117 आरडी के पास अनिवार्य वनपट्टी में जमीन आवंटन करवाकर एक ठेकेदार की ओर से 15 बीघा भूमि में टाइल बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है। जिसके चारों तरफ पेड़ पौधे लगे हुए हैं। यहां पेड़ों के बीच से बिजली की तार खींची गई है। 33 केवी लाइन के तारों के ढीली होने से अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और वनपट्टी में आग लगी। इस दौरान सहायक वनपाल दुर्गाराम, छैलूसिंह, कालूसिंह, जुगतसिंह, होमगार्ड के जवान व नोख पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहायता की।