22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहरी क्षेत्र में वन पट्टी में लगी आग, तेज हवाओं से लिया विकराल रूप

नाचना फांटा के पास इंदिरा गांधी नहर की 1251 और 1252 आरडी के बीच वन पट्टी में शुक्रवार दोपहर आग लग गई।

2 min read
Google source verification

नाचना फांटा के पास इंदिरा गांधी नहर की 1251 और 1252 आरडी के बीच वन पट्टी में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग की लपटें ऊपर उठती देख ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। करीब 500 मीटर में फैली भीषण आग में तेज हवाओं ने घी डालने का काम किया, जिसके चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इंदिरा गांधी नहर के पास वन विभाग के कर्मचारियों ने जनरेटर लगाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे दमकल के घटनास्थल तक पहुंचे से पहले लाखों रुपए की वन संपदा जलकर नष्ट हो गई। सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए। दमकल के आने तक वन विभाग के कर्मचारी रामप्रकाश जांगू, ओमपुरी रजक, रुपाराम, चैनसिंह, सोहनसिंह और ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते रहे। वन विभाग के इंजन से और ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन विभाग की सूचना पर दो घंटे बाद दमकल ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची।

बार-बार हो रही घटनाएं, फिर भी सबक नहीं

सीमावर्ती नहरी क्षेत्र पंचायत समिति नाचना में 20 ग्राम पंचायतों में 84 छोटे- बड़े गांव है। वर्ष में कई बार वन विभाग की नर्सरी में आग की घटनाएं होती है। वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करते हैं। नाचना क्षेत्र में आग की घटना को रोकने का कोई संसाधन नहीं है। पोकरण से घटनास्थल तक पहुंचने में दमकल को दो घंटे से अधिक समय लगता है। आग पर काबू पाने के लिए नाचना पंचायत समिति स्तर पर दमकल की सुविधा नहीं है। ऐसे में वन संपदा जलकर नष्ट हो जाती है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कई बार दमकल की सुविधा की मांग की।

अब तक वंचित है नाचना

नहरी नाचना क्षेत्र में वर्ष में कई बार आग लगने की घटनाएं होती रहती है। जिम्मेदारों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन दमकल की सुविधा से नाचना क्षेत्र अभी तक वंचित है।
-नेमीचंद सोनी, ग्रामीण नाचना