script

झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट

locationजैसलमेरPublished: May 08, 2022 08:02:19 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– चारा व सामान जलकर नष्ट

झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट

झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट

लाठी. क्षेत्र के भैरवा गांव के पास एक ढाणी में स्थित झोंपे में शनिवार देर शाम अचानक लगी आग से गैस टंकी में विस्फोट हो गया। जबकि पशुबाड़ा व चारा जलकर नष्ट हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। भैरवा गांव के पास स्थित अगरसिंह की ढाणी में शनिवार देर शाम अज्ञात कारणों से झोंपे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे झोंपे को अपनी चपेट में ले लिया तथा झोंपा धूं-धूं कर जलने लगा। आग से झोंपे में रखी गैस की टंकी में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे आग ने जोर पकड़ लिया और लपटें ऊपर उठने लगी। टंकी में विस्फोट के कारण अवशेष पास स्थित बाड़े व चारे में जाकर गिरे। जिससे उसमें भी आग लग गई। आग के विकराल रूप, ऊंची लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्रित हुए। सूचना पर जैसलमेर से दमकल मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। आग से झोंपा, पांच बोरी जीरा, आठ बोरी रायड़ा, आठ बोरी चना, आठ बोरी सरसों, पांच बोरी गेहूं, पशुचारा आदि जलकर नष्ट हो गया।
सड़क हादसे पर मामला दर्ज
लाठी. क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास दो दिन पूर्व हुए हादसे में दो जनों की मौत के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी अशोककुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पांच मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि खेतोलाई वाटर पॉइंट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सड़क हादसा हुआ है। जिस पर सहायक उपनिरीक्षक दीपाराम व पुलिस बल के साथ वे मौके पर पहुंचे। यहां एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी थी और छह जने घायलावस्था में थे। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से पोकरण अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में से बीकानेर जिले के जसरासर थानांतर्गत साधासर निवासी विमला पत्नी मोहनलाल सुथार की मौत हो गई तथा अन्य घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। छह मई को मृतका विमला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने किसी भी तरह की रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया। जोधपुर में उपचार के दौरान गंभीर घायल रतनलाल की मौत हो गई। जिस पर उसका शव भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। यहां भी परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी। जोधपुर में भर्ती एक घायल बयान देने की स्थिति में नहीं था तथा अन्य घायल गुजरात रैफर किए गए थे। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक दीपाराम कर रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो