scriptFire in the hut, explosion in the gas tank | झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट | Patrika News

झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट

locationजैसलमेरPublished: May 08, 2022 08:02:19 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- चारा व सामान जलकर नष्ट

झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट
झोंपे में लगी आग, गैस टंकी में विस्फोट
लाठी. क्षेत्र के भैरवा गांव के पास एक ढाणी में स्थित झोंपे में शनिवार देर शाम अचानक लगी आग से गैस टंकी में विस्फोट हो गया। जबकि पशुबाड़ा व चारा जलकर नष्ट हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। भैरवा गांव के पास स्थित अगरसिंह की ढाणी में शनिवार देर शाम अज्ञात कारणों से झोंपे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे झोंपे को अपनी चपेट में ले लिया तथा झोंपा धूं-धूं कर जलने लगा। आग से झोंपे में रखी गैस की टंकी में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे आग ने जोर पकड़ लिया और लपटें ऊपर उठने लगी। टंकी में विस्फोट के कारण अवशेष पास स्थित बाड़े व चारे में जाकर गिरे। जिससे उसमें भी आग लग गई। आग के विकराल रूप, ऊंची लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्रित हुए। सूचना पर जैसलमेर से दमकल मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। आग से झोंपा, पांच बोरी जीरा, आठ बोरी रायड़ा, आठ बोरी चना, आठ बोरी सरसों, पांच बोरी गेहूं, पशुचारा आदि जलकर नष्ट हो गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.