25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरुस्थल में बरसी ‘आग’, तापमान 45 डिग्री के पार

मरुस्थल की रेत पर सूरज अंगारे बरसा रहा है। रविवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले दो डिग्री ज्यादा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

मरुस्थल की रेत पर सूरज अंगारे बरसा रहा है। रविवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले दो डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान भी 25.8 डिग्री रहा, जिससे रात में भी गर्मी का अहसास बना रहा। इससे पूर्व शनिवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री रहा था। महज 24 घंटे में तापमान में तेजी से उछाल आने के बाद शहर में भीषण गर्मी का असर साफ नजर आने लगा। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए।लू के थपेड़ों ने राहगीरों को बेहाल कर दिया। चिकित्सकों ने धूप में निकलते समय सिर ढकने, अधिक पानी पीने और दोपहर 12 से 4 बजे के बीच अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है।