
खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स-2025 की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। मुकाबले का आयोजन 10 से 15 मई तक पटना, बिहार में हुआ।राजस्थान टीम ने सेमीफाइनल में दिल्ली को 80-64 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें राजस्थान को 68-57 से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान टीम में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के पांच खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भूपेंद्रसिंह राठौड़, संस्कार सैनी, मोहम्मद रज़ा, पवन पूनिया और पृथ्वीराज चौहान ने टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक में अहम योगदान दिया।.खिलाड़ियों ने खेल स्तर पर राष्ट्रीय पहचान बनाकर जैसलमेर को गौरवान्वित किया है। राजस्थान टीम का प्रशिक्षण शिविर 28 अप्रेल से 7 मई तक इंदिरा इंडोर स्टेडियम, जयपुर में आयोजित हुआ।
Published on:
15 May 2025 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
