अठार अभिषेक, सतरभेदी पुजन के साथ ध्वजारोहण महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ संपन्न
अठार अभिषेक, सतरभेदी पुजन के साथ ध्वजारोहण महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ संपन्न
जैसलमेर
Updated: May 04, 2022 07:39:44 pm
जैसलमेर. जैसलमेर लौद्रवपुर पाŸवनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को पटवा हवेली के आगे कोठारी पाड़ा स्थित 108 पाŸवनाथ व सुपाŸवनाथ जिनालयों में ध्वजा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रात: 09.30 बजे जैन भवन से वरघोड़े के साथ ध्वजाओं को भक्तों ने अपने सिर पर धारण करके नाचते गाते जैन धर्म के जयकारा लगाते हुए जैन मंदिर में पहुंचाया गया। मुहूर्त में विधि-विधान से जिनालयों की ध्वजाएं फहराई गई, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। जैन ट्रस्ट के मुख्य व्यवस्थापक विमलकुमार मेहता ने बताया कि मंगलवार को सुबह 7 बजे जिनालय में विराजित प्रतिमाओं को पूर्ण विधिविधान के साथ अठार अभिषेक किया गया। इसके बाद 9.30 बजे जैन भवन स्थित नेमीनाथ जिनालय के प्रांगण में जैन ध्वज फहराकर ध्वजा की शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ध्वजा के लाभार्थी दिल्ली निवासी बुरड़ परिवार द्वारा आयोजित दिल्ली से जैसलमेर पंचतीर्थी की यात्रा संघ में आए भक्तों ने वरघोड़े में भाग लेते हुए जिनालयों में सेवा पूजा का लाभ लिया। मंदिर में सभी ध्वजाओं का सतरभेदी पूजन के साथ विधी पूर्वक पूजन करने के बाद विजय मुहूर्त में गाजे बाजे से ओहम पुण्याहम, पुण्याहम, प्रियंताम, प्रियंताम मंत्रोउच्चारण के साथ विश्वविख्यात विधिकारक संगीतकार मनोज हरण ने संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ लाभार्थी परिवार व तीर्थ यात्रियों ने ध्वजदंड की पूजा करने के बाद ध्वजाएं फहराई। इस अवसर पर जैन ट्रस्ट जैसलमेर के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह भंसाली ने कहा कि लाल रंग की ध्वजाएं, जहां सिद्व परमात्माओं की प्रतीक मानी जाती है वहीं सफेद रंग की पताकाएं अरिहंत की प्रतीक मानी जाती है। इस अवसर पर आगामी वर्ष 2023 की वार्षिक ध्वजा का लाभ बोली द्वारा पुन: कन्हैयालाल, नेमचंद, वीरेन्द्रकुमार बुरड़ परिवार दिल्ली वालों द्वारा लिया गया। ध्वजारोहण समारोह के लाभार्थी दिल्ली निवासी नेमचंद, वीरेन्द्र कुमार बुरड़ परिवार के साथ दिल्ली से संघ में आए भक्तों ने भाग लिया। जैसलमेर पंचतीर्थी की यात्रा के साथ-साथ दोपहर के स्वामीवात्सल्य का लाभ ध्वजा के लाभार्थी परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह भंसाली, प्रबंधक ट्रस्टी एवं मंत्री सुभाषचंद बापना, सहमंत्राी नेमीचंद जैन, कोषाध्यक्ष नवीनकुमार राखेचा, प्रचार मंत्राी वीरेन्द्रकुमार राखेचा, ट्रस्टी बिरदीमल दासोत, अर्जुनसिंह भंसाली, दीपक चौपड़ा, आनंद राखेचा, मनोज राखेचा उपस्थित थे।

अठार अभिषेक, सतरभेदी पुजन के साथ ध्वजारोहण महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ संपन्न
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
