30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लौद्रवपुर वार्षिक ध्वजा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई ध्वजा

लौद्रवपुर वार्षिक ध्वजा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई ध्वजा

2 min read
Google source verification
लौद्रवपुर वार्षिक ध्वजा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई ध्वजा

लौद्रवपुर वार्षिक ध्वजा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर्षोल्लास के साथ चढ़ाई ध्वजा

जैसलमेर. 108 पाश्र्वनाथ भगवान में शामिल लौद्रवपुर चिंतामणि पाश्र्वनाथ भगवान सहित 5 जिनालयों एवं दादावाड़ी की वार्षिक ध्वजा मुनि निपुण चंद्र सागर महाराज आदि के सानिध्य एवं जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में संपन्न हुई।
प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि मिगसर सुदी बारस को जिनालय की वार्षिक ध्वजा का लाभ पानीदेवी मोहनलाल रुघनाथमल मुथा परिवार मांडवला की ओर से लिया गया था। कार्यक्रम नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वडेरा के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व ठकुरानी सूर्य प्रभा, विक्रम मेघना कंवर एवं हेमगद बन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। मुनि निपुण चंद्र सागर महाराज तथा अर्हमचंद्र सागर महाराज ने ध्वजा का महत्व बताते हुए कहा कि जिनालय में प्रवेश करने पर परमात्मा दर्शन से जितना लाभ प्राप्त होता है, उतना ही लाभ जिनालय के शिखर पर आरोहित ध्वजा के दर्शन से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जब तक जिनालय के शिखर पर ध्वजा आरोहित नहीं होती तब तक जिनालय अपूर्ण होता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भंसाली ने बताया कि आगामी वर्ष की ध्वजा का लाभ दामिनी कुमारपाल देसाई परिवार अहमदाबाद की ओर से सम्यक भाई देसाई ने लिया। प्रबंधक मंत्री सुभाष बाफना ने उपस्थित मुनि भगवंत एवं सकल संघ का आभार व्यक्त किया। जिन कुशल भक्ति मंडल बाड़मेर के पुखराज लूणिया ने पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक पर आयोजित अठ्ठम तप पर अधिक से अधिक तपस्या करने के लिए संघ से विनती की। संगीतकार रंगलाल एंड पार्टी घानेराव ने संगीत की मधुर स्वर लहरियां बिखेर कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर सहमंत्री नेमीचंद जैनएकोषाध्यक्ष नवीन राखेचाएट्रस्टी अर्जुनसिंह भंसाली, विरेन्द्र राखेचा, क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेन्द्र भाई बाफना, मंत्री विजयसिंह जैन, सुरेश कुमार मुकुनचंद बालवाड़ा, राजेश गोलेछा, मुकेश गोलेछा, अनिल शाह नवसारी, पारस राखेचा, आनंद राखेचा, मदन बोहरा, भूरचंद मालू, संपत जैन, भगवानदास जैन, व्यवस्थापक वद्र्धमान सिंघवी, डॉ. पीसी गर्ग, अंजू गर्ग, विधिकारक सुनील झालमोरा, संचेती एंड पार्टी, पाश्र्व महिला मंडल, पुजारी नगीन सहित कई नगरों से श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।