26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में नहीं है फ्ल्यूड, बाजार से लाने को मजबूर

- उपचार करवाने आने वालों के साथ भर्ती मरीज परेशान, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

2 min read
Google source verification
अस्पताल में नहीं है फ्ल्यूड, बाजार से लाने को मजबूर

अस्पताल में नहीं है फ्ल्यूड, बाजार से लाने को मजबूर

पोकरण. विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा राजकीय उपजिला चिकित्सालय पोकरण में स्थित है, लेकिन यहां अव्यवस्थाओं के आलम के चलते मरीजों को कई परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। वर्तमान में इस अस्पताल में फ्ल्यूड का अभाव चल रहा है। जिसके कारण मरीजों को बाजार से महंगे दामों में फ्ल्यूड खरीदना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। जबकि जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गौरतलब है कि पोकरण में उपजिला स्तर का चिकित्सालय स्थित है। यहां प्रतिदिन आउटडोर में 700 से 800 मरीज उपचार के लिए पहुंचते है। इसके अलावा 70 से 80 मरीजों का इनडोर रहता है। 30 से 40 प्रसव पीडि़ताएं एवं प्रसूताओं के साथ छोटे बच्चे भी भर्ती रहते है। इन सब के साथ करीब 70 से 80 किमी की परिधि में कहीं पर भी सड़क दुर्घटना के घायलों अथवा गंभीर हालत के मरीजों को पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया जाता है। इन दिनों मौसम के बदलाव के चलते सर्दी, जुकाम, बुखार, मलेरिया, डेंगू आदि के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।
फ्ल्यूड की रहती है सर्वाधिक जरुरत
किसी भी हादसे में घायल होने वाले व्यक्ति, बुखार व अन्य किसी भी बीमारी के दौरान मरीज को तत्काल राहत देने के लिए फ्ल्यूड का उपयोग किया जाता है। फ्ल्यूड में ही इंजेक्शन या अन्य कोई दवा मिलाकर मरीज के लगाई जाती है। ऐसे में फ्ल्यूड का सर्वाधिक उपयोग होता है। जबकि अस्पताल में 4 प्रकार के फ्ल्यूड ही उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण मरीजोंं को बाजार से महंगे दामों में खरीदकर फ्ल्यूड लाना पड़ रहा है। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर मेडिकल की दुकानों के चक्कर भी काटने पड़ रहे है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
एक पखवाड़े से नहीं है ये फ्ल्यूड
अस्पताल सूत्रों के अनुसार बीते एक पखवाड़े से अस्पताल में डी-5, डीएनएस, आरएल, एनएस-500 100 एमएल फ्ल्यूड की एक भी बोतल नहीं है। इसके अलावा सिपापेराजॉन एंड सलबेक्टम 1.5 एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि भर्ती मरीजों को नि:शुल्क दवा योजना के तहत निर्धारित दुकान से फ्ल्यूड नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है, लेकिन कई बार मरीज के परिजन बाहर से होने तथा निर्धारित दुकान की जानकारी नहीं होने के कारण वे मेडिकल की दुकानों से महंगे दामों में फ्ल्यूड खरीदने को मजबूर हो रहे है।
फैक्ट फाइल:-
- 2 उपखंड क्षेत्रों के बीच पोकरण में स्थित है बड़ा अस्पताल
- 700 से अधिक रहता है आउटडोर
- 70 से अधिक मरीज रहते है भर्ती
- 30 प्रसव पीडि़ताएं व प्रसूताएं रहती है भर्ती
- 15 दिनों से नहीं है फ्ल्यूड
1-2 में हो मिल जाएगी आपूर्ति
कुछ दिनों से फ्ल्यूड की आपूर्ति कम हो रही है। डिमांड उच्चाधिकारियों को भिजवाई गई है। 1-2 में सप्लाई आ जाएगी। भर्ती मरीज के लिए निर्धारित दुकान से नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
- डॉॅ.अनिल गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय उपजिला चिकित्सालय, पोकरण।