
नगरपालिका की ओर से किया जा रहा है फोगिंग स्प्रे
पोकरण. कस्बे में नगरपालिका की ओर से चिकित्सा विभाग के सहयोग से विभिन्न गली मोहल्लों में फोगिंग स्प्रे किया जा रहा है, ताकि मौसमी बीमारियों से राहत मिल सके। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी तनुजा सोलंकी ने बताया कि गत एक पखवाड़े से कस्बे में मौसमी बीमारियों के मरीजों के बढऩे की सूचना मिली। जिस पर चिकित्सा विभाग से केमिकल व अन्य सामान लिया गया तथा नगरपालिका की ओर से कार्मिकों को लगाकर मशीन से फोगिंग स्प्रे का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह से स्प्रे का कार्य लगातार जारी है। अब तक कस्बे के आधे से अधिक वार्डों तथा गली मोहल्लोंं में स्प्रे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर गुरुवार को कस्बे के वार्ड संख्या 22 व 23 में स्प्रे किया गया। कार्मिकों की ओर से प्रत्येक गली मोहल्लों में जाकर स्प्रे किया जा रहा है, ताकि मच्छरों की तादाद कम हो सके और मौसमी बीमारियां कम हो सके। उन्होंने कस्बेवासियों से भी कूलर व अन्य बर्तन में पानी भरा हुआ नहीं रखने, स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी नहीं फैलाने, कचरा व मलबा निर्धारित कचरा पात्र में ही डालने अथवा घर-घर कचरा संग्रहण के लिए आने वाली टैक्सियों में डालने का आह्वान किया है, ताकि मच्छरों की पैदावार को रोका जा सके और मौसमी बीमारियों पर लगाम लगाई जा सके।
Published on:
22 Oct 2021 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
