21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मोहनगढ़ क्षेत्र में 54 एसबीएस के पास वन पट्टी में लगी आग

- जैसलमेर व पोकरण से आई दमकल, चारा जला

less than 1 minute read
Google source verification
Video: मोहनगढ़ क्षेत्र में 54 एसबीएस के पास वन पट्टी में लगी आग

Video: मोहनगढ़ क्षेत्र में 54 एसबीएस के पास वन पट्टी में लगी आग

मोहनगढ़। क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढती जा रही है। सुल्ताना व बडा गांव के बीच लगी आग को पूरी तरह से बुझाने में लगभग तीन दिन लग गए थे। वहीं शुक्रवार को नहरी क्षेत्र में डिग्गा के पास एसबीएस की 54 से 56 आरडी के बीच दोपहर के समय अचानक से आग लग गई। इससे वन पट्टी में सैंकड़ों पौधे जल कर राख हो गए। पास में ही हाजी खां सदराऊ के खेत में रखा सैंकड़ों ङ्क्षक्वटल चारा जल गया।
आग पर काबू पाने में वन, दमकल विभाग, पुलिस प्रशासन, स्थानीय ग्रामीण, 128वीं पैदल वाहिनी प्रा से पर्यावरण राज रिफ आदि ने सहयोग किया। वन पट्टी पर तो आग पर काबू पा लिया गया। उसके बाजवूद चारे के ढेर में अभी भी आग नहीं बुझ पाई थी। इस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने अपने ट्रैक्टर टैंकर, साइफन आदि काम में लिए। वहीं जैसलमेर से चार व पोकरण से एक दमकल मौके पर पहुंची। इससे मदद मिली। रेंज इकाई तृतीय के क्षेत्रीय वन अधिकारी अरूण कुमार सोनी ने बताया कि दोपहर के समय अचानक से वन पट्टी में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। एसबीएस की 54 से 56 आरडी तक वन पट्टी में लगभग 500 से अधिक पौधे जल गए। चारे में लगी आग में शाम तक काबू नहीं पाया गया था।