जैसलमेर.सीमावर्ती तनोट मार्ग पर चालक को गोली मारकर गाड़ी लूट ले जाने वाले तीन आरोपियों के साथ जिला पुलिस ने उनके एक स्थानीय मददगार को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल चारों आरोपियों को सुरक्षा के लिहाज से रामगढ़ थाना में रखा गया है। वाहन की यह लूट उन्होंने डोडा-पोस्त की तस्करी के काम में लेने के लिए करने की योजना बनाई थी। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने शनिवार को पुलिस कोतवाली में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। जिस देसी कट्टे से चालक भारमलराम मेघवाल पर गोली चलाई गई थी, वह कट्टा और उसमें चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इस मामले में उनकी फरारी में सहयोग करने वाले अन्य स्थानीय लोगों के बारे में पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि भारमलराम की गत शुक्रवार को जांघ में गोली मारी गई थी, जिसकी बाद में अत्यधिक खून बह जाने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जैसलमेर में अपनी तरह के पहले इस मामले में पुलिस ने घटना के 6 घंटों बाद ही आरोपियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। इस मामले में पुलिस ने साहिल विश्नोई निवासी गंगानगर, राजू जाखड़ निवासी बाड़मेर, भीम जाट निवासी पंजाब और अनिल विश्नोई निवासी धोलिया, जैसलमेर को गिरफ्तार किया है।