20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News: राजस्थान को मिल सकता है बड़ा तोहफा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले गजेंद्र सिंह शेखावत

दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई सकारात्मक चर्चा, रेल मंत्री ने दिया व्यक्तिगत तौर पर इस प्रक्रिया पर दृष्टि रखने का आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
Shekhawat met the Railway Minister

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान में रामदेवरा से पोकरण के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को लेकर चर्चा की। शेखावत ने रेल मंत्री का इस 13.38 किमी की परियोजना के डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति दिलाने के लिए उनका ध्यानाकर्षित कराया।

मंत्री ने दिया आश्वासन

शेखावत ने कहा कि यह लाइन स्थानीय स्तर पर न केवल रेल यात्रियों को कम समय में अधिक सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि रेलवे को भी इससे अनेक ढांचागत लाभ होंगे। रेल मंत्री वैष्णव ने शेखावत को आश्वासन दिया है कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस प्रक्रिया पर दृष्टि रखेंगे।

यह वीडियो भी देखें

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि जल्द ही रामदेवरा-पोकरण लाइन पर कार्य प्रारंभ होगा। शेखावत ने सकारात्मक चर्चा के दौरान पोकरण में यात्री ट्रेनों के ठहराव और सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। रेल मंत्री ने इस विषय पर भी सुखद प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की कार पर हॉकी से हमला, मचा हड़कंप