17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के बाखरी टिब्बा ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू

सीमावर्ती जैसलमेर जिले से गैस उत्पादन शुरू हो गया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड के बाखरी टिब्बा ब्लॉक से यह उपलब्धि सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीमावर्ती जैसलमेर जिले से गैस उत्पादन शुरू हो गया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड के बाखरी टिब्बा ब्लॉक से यह उपलब्धि सामने आई है। इसे गैस उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी छलांग माना जा रही है। खुद केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीपसिंह पुरी ने जानकारी को एक्स हैंडल पर साझा की है। जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) ने 3 एमडब्ल्यूपी कुओं की सफलतापूर्वक ड्रिलिंग करके डीएसएफ-तृतीय ब्लॉक से तेजी से मुद्रीकरण प्राप्त करके एक बेंचमार्क स्थापित किया है। इस ब्लॉक से गेल-आरआरवीयूएनएल, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को 67,200 एससीएमडी गैस की आपूर्ति हुई। अब बताया जा रहा है कि इस जगह से 100 मिलियन एमएससीएमडी गैस उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री ने की सराहना

ऑयल इंडिया लि. की इस उपलब्धि के लिए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर चुनौतीपूर्ण सीमांत वातावरण में ऊर्जा प्रदान करने के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड के लचीलेपन, संकल्प और जिम्मेदारी का प्रमाण है। वे ऑयल इंडिया टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हैं। पुरी ने कहा कि उत्पादित प्रत्येक हाइड्रोकार्बन अणु भारत को ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाता है।