30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गीता आश्रम मार्ग : सडक़ पर सीवरेज के गंदे पानी का दरिया

जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा से गीता आश्रम की तरफ जाने वाले मार्ग की लम्बे समय से दुर्दशा चल रही है। इस मार्ग पर सीवरेज का मैन हॉल ओवरफ्लो हो जाने से गंदे पानी का दरिया आए दिन बह निकलता है।

2 min read
Google source verification

जैसलमेर शहर के हनुमान चौराहा से गीता आश्रम की तरफ जाने वाले मार्ग की लम्बे समय से दुर्दशा चल रही है। इस मार्ग पर सीवरेज का मैन हॉल ओवरफ्लो हो जाने से गंदे पानी का दरिया आए दिन बह निकलता है। दूसरी तरफ घटिया श्रेणी के निर्माण के कारण सडक़ में इतने बड़े गड्ढे हो गए हैं कि, उस हिस्से में वाहन चलाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। छोटे वाहनों के तो पहिये कई बार इनमें फंस जाते हैं और बड़े वाहनों के लिए भी ये गड्ढे मुसीबत का कारण बनते हैं। पिछले दिनों के दौरान दो-तीन बार अच्छी बारिश का प्रहार यह सडक़ झेल नहीं पाई और लगातार कमजोर होती चली गई है। गुरुवार को सुबह के समय सीवरेज का गंदा पानी लाइन में चलने की बजाए मैन हॉल से बाहर निकल कर इस सडक़ पर पूरी तरह से फैल गया।

वाहनों का अघोषित पार्किंग स्थल

यह रास्ता शहर का एक प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र भी है और गीता आश्रम बस्ती, कलाकार कॉलोनी, अचलवंशी कॉलोनी, डेडानसर मार्ग, जवाहर कॉलोनी और उससे आगे सांवल कॉलोनी तक को हनुमान चौराहा से जोड़ता है। इसके बावजूद सडक़ के दोनों तरफ दर्जनों की संख्या में चार पहिया वाहन मनमाने ढंग से खड़े कर दिए जाते हैं। जिन्हें वहां से हटाने की जहमत यातायात पुलिस ने शायद ही कभी की हो। वाहनों को खड़ा किए जाने से यह चौड़ा रास्ता संकरा हो जाता है और आवाजाही करने वाले अन्य वाहनों व पैदल राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह से इस मार्ग पर रात्रि प्रकाश व्यवस्था भी अनियमित बनी हुई है। डिवाइडर पर लगी ऑर्नामेंटल लाइट्स कभी आधी जलती है तो कभी कभार पूरी तरह से बंद रहती है।

परेशानियां अपार, समाधान नदारद

गीता आश्रम मार्ग शहर का एक प्रमुख रास्ता होने के बावजूद उपेक्षित है। सीवरेज की समस्या का अब तक पूर्ण समाधान नहीं हो पाया है।

  • नेमीचंद, व्यापारी

सडक़ के दोनों तरफ वाहनों का जमघट सुबह से रात तक लगा रहता है। यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।

  • भंवरलाल, दुकानदार

इस मार्ग पर रात्रि प्रकाश व्यवस्था अनियमित है। नई लाइट्स लगने के बावजूद कोई न कोई तकनीकी खामी बनी रहती है। इस समस्या स्थायी समाधान हो।

  • प्रशांत कुमार, स्थानीय निवासी

गीता आश्रम मार्ग जगह-जगह से टूट चुका है या उनमें गड्ढे हो गए हैं। सीवरेज व बरसात के पानी से यह सडक़ निरंतर क्षतिग्रस्त हो रही है।

  • योगेश कुमार, स्थानीय निवासी