
जैसलमेर जिले की इन 30 पंचायतों में सरपंच और पंचों के के चुनाव होंगे सबसे पहले...
जैसलमेर. राज्य निर्वाचन आयोग ने सरपंच और पंचों के आम चुनाव के तहत प्रथम चरण में प्राप्त एवं सुरक्षित अभिरक्षा में रखे नामांकनों वाली जैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इन ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सरपंच पद का चुनाव ईवीएम मशीन तथा पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी विश्नोई ने बताया कि इन चुनावों के लिए मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च को होगी एवं 15 मार्च को मतदान होगा। इसके तुरन्त बाद मतगणना कराई जाएगी। इन पंचायतों में 16 मार्च को उप सरपंच का चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए संशोधित लोक सूचना 3 मार्च को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सम्मिलित इन ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के लिए 7 जनवरी को लोक सूचना जारी की गई थी, जिसके अनुसार 8 जनवरी को नामांकन जारी करने, 9 जनवरी को नामांकन संवीक्षा वापसी एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर उन्हें चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पद के निर्वाचन को पूर्ण करने में कोई विधिक अड़चन नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में चुनाव परिणाम घोषित कर निर्वाचित उम्मीदवार को नियमानुसार निर्वाचन का प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। उप सरपंच का चुनाव यथा संभव ग्राम पंचायत भवन में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के इस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सभी संबंधित ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
पहले चरण में 30 पंचायतों में होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में जिले की 7 पंचायत समितियों की 30 ग्राम पंचाायतों में 15 मार्च को पंच और सरपंच के चुनाव होंगे। इसमें जैसलमेर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतें अमरसागर, बड़ा बाग, बडोड़ा गांव, भागू का गांव, छत्रैल, धऊवा तथा मोकला में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति सम की 6 ग्राम पंचायतों आसूतार (आर) फलेड़ी, कुछड़ी, रायमला, सियाम्बर व सोनू, पंचायत समिति सांकड़ा की 5 ग्राम पंचायतों बारठ का गांव, झलारिया, लोहारकी, रामदेवरा व सांकड़ा में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे।
इसी प्रकार पंचायत समिति नाचना की 4 ग्राम पंचायतों भारेवाला, चिन्नू, शक्तिनगर एवं टावरीवाली, पंचायत समिति भणियाणा की 4 ग्राम पंचायतों धौलासर, पूनासर, राजमथाई व सुभाषनगर, पंचायत समिति मोहनगढ के ग्राम पंचायत काठोड़ी और पंचायत समिति फतेहगढ की 3 ग्राम पंचायतों चेलकए सांगड़ व उण्डा में पंच व सरपंच के चुनाव होंगे।
Published on:
29 Feb 2020 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
