
लाठी से निकल रही का स्टेशन पर नहीं है ठहराव, यात्री परेशान
लाठी. रेलवे विभाग की ओर से कोरोनाकाल के बाद अब धीरे-धीरे रेलों का संचालन शुरू किया जा रहा है। दूसरी तरफ गांव में स्थित रेलवे स्टेशन पर उनका ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि जैसलमेर-जोधपुर रेलवे मार्ग पर लाठी रेलवे स्टेशन स्थित है। जैसलमेर जाने वाली प्रत्येक रेल लाठी से होकर गुजरती है, लेकिन उनका लाठी स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया है। जैसलमेर तक संचालित हो रही रेलों का पोकरण, गोमट व रामदेवरा में ठहराव किया गया है, लेकिन लाठी स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया। जिसके कारण विशेष रूप से भादरिया माता मंदिर दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं तथा फिल्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास के दौरान आने वाले सैनिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही लाठी क्षेत्र के ग्रामीणों को भी बसों व अन्य साधनों से आवागमन करना पड़ रहा है तथा उन्हें रेलसेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि क्षेत्र के भादरिया गांव में प्रसिद्ध भादरियाराय माता मंदिर, जगदम्बा गोशाला, विशाल पुस्तकालय, संत हरवंशसिंह निर्मल की समाधि स्थित है। यहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है। नवरात्रा के दौरान यहां मेले का भी आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार लाठी के आसपास क्षेत्र में पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज स्थित है। यहां प्रतिवर्ष सेना की कई बटालियन युद्धाभ्यास के लिए आते है। रेल का सुविधाजनक सफर होने के कारण श्रद्धालु तथा सैनिक रेलों में ही सफर करना पसंद करते है। रेलवे विभाग की ओर से जैसलमेर तक कुछ रेलों का संचालन शुरू किया गया है। रेल पोकरण व गोमट से रवाना होने के बाद सीधी जैसलमेर जाती है। लाठी में ठहराव नहीं किया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने रेलवे विभाग को लाठी में रेलों का ठहराव करवाने की मांग की है।
Published on:
04 Feb 2021 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
