
आवारा पशुओं से हो रही है परेशानी
नाचना (पोकरण). गांव में दिनोंदिन बढते आवारा पशुओं के आतंक से आमजन परेशान है। गांव में आवारा पशुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ये आवारा पशु गांव के मुख्य मार्गों पर खड़े रहते है। जिससे आमजन का गुजरना मुश्किल हो जाता है। कई बार इनके आपस में लडऩे पर उनकी चपेट में आने से ग्रामीण भी चोटिल हो जाते है।
पड़ महोत्सव व धर्मसभा को लेकर तैयारिया पूर्ण
-पाबूजी राठौड़ कारियाप धाम में होगा आयोजन
डाबला. सुदी दशमी बुधवार को पोलजी की डेहरी स्थित गौ भक्त पाबूजी राठौड़ कारियाप धाम में पड़ महोत्सव एवं धर्मसभा का आयोजन होगा। कारियाप धाम के व्यवस्थापक जीवनसिंह राठौड़ पूनमनगर ने बताया कि
कारियाप धाम की पावन धरा पर सप्तम वर्षगांठ, पड़ महोत्सव एवं धर्मसभा का आयोजन संत महात्माओं के सानिध्य में होगा। मंगलवार ***** सुदी नवमी को भजन संध्या का आयोजन भी होगा। कलाकारों की ओर से काव्य पाठ स्तुति व छन्द प्रस्तुति, संत समागम द्वारा धर्मसभा व पड़ महोत्सव का आयोजन होगा। यूनियन चौराहा जैसलमेर से कारियाप के लिए बुधवार को सांय चार बजे एवं गुरूवार को सुबह दस बजे कारियाप से जैसलमेर नि:शुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।
रैली में भाग लेने का न्यौता
पोकरण. आगामी 23 सितम्बर को जयपुर में हेफा हीरो मैजर दलपतसिंह की याद में आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने को लेकर कस्बे में जनसंपर्क कर न्यौता दिया गया। अखिल भारतीय रावणा राजपूत सभा के प्रदेश महामंत्री रविन्द्रसिंह परिहार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय रावणा राजपूत समाज न्याति नोहरे में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। प्रदेश महामंत्री परिहार ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि हेफा हीरो मैजर दलपतसिंह के 100वें बलिदान दिवस पर बलिदान शताब्दी दिवस 23 सितम्बर को जयपुर में मनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में लोगों से इस रैली में भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, पार्षद लालसिंह पंवार, पंकजसिंह पंवार, भंवरसिंह, राजेन्द्रसिंह, सुमेरसिंह, दिलीपसिंह, सवाईसिंह, भीमसिंह, प्रतापसिंह, अर्जुनसिंह, शेरसिंह, माधुसिंह, नारायणसिंह, शिवसिंह, प्रेमसिंह, देवेन्द्रसिंह, खेतसिंह सहित लोग उपस्थित थे।
Published on:
18 Sept 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
