30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशिक्षण में महिलाओं के विधिक अधिकारों को लेकर दी गई यह जानकारी,जानिए पूरी खबर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के तत्वावधान में जिला विधिक चेतना समिति के पदेन सचिव डॉ महेन्द्र कुमार गोयल तथा सदस्या डॉ. अजरा मलिक ने विशेष प्रशिक्षण दिया।

2 min read
Google source verification
give Information about the legal rights of women

give Information about the legal rights of women

जैसलमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के तत्वावधान में जिला विधिक चेतना समिति के पदेन सचिव डॉ महेन्द्र कुमार गोयल तथा सदस्या डॉ. अजरा मलिक ने विशेष प्रशिक्षण दिया। संभागी के तौर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सभागार में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा आशा सहयोगिनियां मौजूद थी। डॉ. गोयल ने महिलाओं के विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने लोक अदालत,मध्यस्थता तथा नालसा की ओर से जारी वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस माह में बाल विवाह रोको अभियान चलाया जा रहा है, जो कुल पांच माह तक जारी रहेगा।

समस्याओं पर चर्चा
डाबला. चांधन क्षेत्र के वीर सपूत अमर शहीद उदयसिंह सोढ़ा के पैतृक गांव धायसर में स्थित शहीद स्मारक पर कर्नल भोजराज सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कर्नल भोजराज सिंह ने शहीद के स्मारक पर सलामी के बाद शहिद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछी। कर्नल भोजराजसिंह ने पूर्व सैनिक जोगराजसिंह, रतनसिंह, देवीसिंह, इन्द्रसिंह आदि के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की।

विद्यालय में भेंट किया वाटर कूलर
पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा गांव में स्थित रामसापीर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को श्रीरामदेव सेवा समिति ट्रस्ट सामसुखा परिवार बीकानेर की ओर से एक वाटर कूलर भेंट किया गया।विद्यालय के व्यवस्थापक भरत छंगाणी ने बताया कि सामसुखा परिवार की ओर से गांव में मस्त मंडल धर्मशाला का भी संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत विद्यालय में एक वाटर कूलर भेंट किया गया।

किया वार्ड में जनसंपर्क
जैसलमेर. पीसीसी सचिव रूपाराम ने शहर के वार्ड संख्या 25 में जनसंपर्क किया। उनके साथ कांग्रेसजन, वार्ड प्रभारी, सक्रिय सदस्य और वार्ड के मुख्याओं ने भाग लिया गया। वार्ड सं. 25 में चड़वा समाज भवन में वार्ड वासियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कांग्रेस के इतिहास व रीति नीति के बारे में बताया तथा वार्ड सम्बन्धी समस्याएं बताई। रूपाराम ने वार्डवासियों का आभार जताया।

Story Loader