22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएलआर तो बना दी लेकिन पाइप लाइन से जोड़ना भूले जिम्मेदार

गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही पानी की किल्लत से ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही पानी की किल्लत से ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जिम्मेदारों ने जीएलआर बना दी लेकिन शायद उसे पाइप लाइन से जोड़ कर पानी पहुंचाना ही भूल गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय रामदेवरा से 5 किलोमीटर दूर राजस्व गांव मावा में करीब 6 साल पूर्व सुथारो की ढाणी, भीलों की ढाणी में जलदाय विभाग की ओर से जीएलआर बना दी, लेकिन पाइप लाइन से जोड़ कर उसमे पानी भरने की कवायद नहीं की गई।

खाली जीएलआर तो पशु खेली भी खाली

क्षेत्र मे भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत ने आमजन को झकझोर कर रख दिया। ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीणों को रुपए देकर पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की गहरी तंद्रा इस कदर है कि क्षेत्र में भीषण गर्मी में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है।