
गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही पानी की किल्लत से ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जिम्मेदारों ने जीएलआर बना दी लेकिन शायद उसे पाइप लाइन से जोड़ कर पानी पहुंचाना ही भूल गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय रामदेवरा से 5 किलोमीटर दूर राजस्व गांव मावा में करीब 6 साल पूर्व सुथारो की ढाणी, भीलों की ढाणी में जलदाय विभाग की ओर से जीएलआर बना दी, लेकिन पाइप लाइन से जोड़ कर उसमे पानी भरने की कवायद नहीं की गई।
क्षेत्र मे भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत ने आमजन को झकझोर कर रख दिया। ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीणों को रुपए देकर पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की गहरी तंद्रा इस कदर है कि क्षेत्र में भीषण गर्मी में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है।
Published on:
15 Apr 2025 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
