21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरवाजा तोड़कर चुराया सामान, जांच शुरू

25 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
दरवाजा तोड़कर चुराया सामान, जांच शुरू

दरवाजा तोड़कर चुराया सामान, जांच शुरू

भणियाणा. क्षेत्र के भीखोड़ाई गांव में स्वच्छता अभियान के तहत निर्माण करवाए गए कचरा संग्रहण केन्द्र के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर यहां रखा सामान चुरा लिया। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की है। भीखोड़ाई गांव में ग्राम पंचायत की ओर से कचरा संग्रहण केन्द्र का निर्माण करवाया गया है। अज्ञात चोरों ने केन्द्र के ताले तोड़कर घर-घर कचरा संग्रहण की साइकिलों के टायर, ट्यूब, सीटें, हैंडल, चैन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। बुधवार को सुबह जब केन्द्र केे ताला टूटे होने की सूचना मिली तो सरपंच रतनदान चारण व ग्राम विकास अधिकारी श्यामकुमार भील मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। फलसूंड पुलिस बल ने मौका मुआयना कर मामले की जांच व अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की।

पोकरण. क्षेत्र की नाचना पुलिस ने 25 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाचना पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह सहायक उपनिरीक्षक मूलाराम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबीर से इतिला मिली कि नसीरपुरा फांटा के पास एक व्यक्ति शराब लेकर खड़ा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस बल नसीरपुरा फांटा पर पहुंचा। यहां एक व्यक्ति पुलिस बल व वाहन को देखकर छिपने लगा। जिस पर पुलिस बल ने पीछा कर उसे दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नाचना हाल चक 15 एनयूडी निवासी चांदाराम पुत्र नारायणराम मेघवाल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मिले कट्टे से 25 पव्वे अवैध देसी शराब ढोला मारू बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त की और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनलाल कर रहे है।