22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरहदी जिले के सरकारी स्कूल और बच्चे होंगे स्मार्ट

सरहदी जिले के सरकारी स्कूल और बच्चे होंगे स्मार्ट

less than 1 minute read
Google source verification
सरहदी जिले के सरकारी स्कूल और बच्चे होंगे स्मार्ट

सरहदी जिले के सरकारी स्कूल और बच्चे होंगे स्मार्ट

जैसलमेर. जिले के सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थी भी अब स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कर सकेंगे । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं संपर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई 2022 को परिषद के साथ में 5 साल के लिए एमओयू हुआ है, जिसका उद्देश्य डिजिटल कंटेंट एवम खेल खेल के माध्यम से बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार लाना है। इसके अंतर्गत जिले के 7 ब्लॉक में 1285 में नवम्बर 2022 से फरवरी 2023 तक इन विद्यालयों के गणित विषय के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया । संपर्क फाउंडेशन की ओर से विद्यालयों को दिए जा रहे संपर्क टीवी डिवाइस के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें कि 7000 से ज्यादा रिसोर्सेज है। इसके माध्यम से अध्यापक बच्चों को सरल तरीके से और आसान भाषा में सीखा और पढ़ा सकेंगे। अप्रेल 2023 में जैसलमेर के 5 ब्लॉक के चयनित 78 विद्यालयों के लिए संपर्क फाउंडेशन की ओर से टीवी डिवाइस का वितरण किया जा रहा है, जिसका उपयोग शिक्षक बच्चों को गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ाने में कर रहे है। इन विद्यालयों में संपर्क टीवी डिवाइस के माध्यम से बच्चें सरल तरीकों, खेल खेल के माध्यम से जटिल कांसेप्टए आसान भाषा में पढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत
गत 25 अप्रेल 2023 को एक नवीन अध्याय की शुरुआत जिले के डीपीसी कार्यालय से की गई, जहां पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी, एपीसी भैराराम लीलड, कार्यक्रम अधिकारी नरेश केवलिया और प्रेमाराम, संपर्क फाउंडेशन के जिला समन्वयक रोहिताश खोवाल और सरदार सिंह की उपस्थिति में 4 विद्यालयों को 40 इंच का स्मार्ट टीवी और संपर्क टीवी डिवाइस का वितरण किया गया। नैनाराम ने बताया कि दिए गए स्मार्ट टीवी का उपयोग विद्यालय की ओर से मुख्यत: प्राथमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाएगा।