13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बाबा रामदेव समाधि पर किया दर्शन

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की।

less than 1 minute read
Google source verification

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सोमवार को रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। इस दौरान राज्यपाल ने जम्मा जागरण स्थल पर बैठकर रिक्खियों का श्रवण भी किया। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से गादीपति भोमसिंह तंवर ने साफा, दुपट्टा और बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर राज्यपाल का पारंपरिक स्वागत किया।

राज्यपाल ने कहा कि बाबा रामदेव सामाजिक समरसता, समानता और सेवा के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने गरीबों, वंचितों और पीड़ितों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित किया। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने देशभर से रामदेवरा आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को अद्भुत बताते हुए मेले में प्रशासनिक तैयारियों की सराहना की।इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम सैनी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।