
राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत बुधवार को कस्बे जैसलमेर रोड पर स्थित जमीअत उलमा-ए-हिन्द के यूथ क्लब के कार्यालय परिसर में स्काउट्स के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया। जमीअत यूथ क्लब के जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने बताया कि स्काउट व राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है। बुधवार को जमीअत यूथ क्लब कार्यालय परिसर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत मौलवी मोहम्मद फारुख, हाफिज उबेदुल्ला सेलवी व स्काउट्स की ओर से पौधरोपण किया गया। इस दौरान यहां 100 पौधे लगाए गए। जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रिका के अभियानों से प्रेरणा लेने और अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब तक यूथ क्लब व पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में 200 पौधे लगाए जा चुके है। स्काउट्स ने पौधों के संरक्षण व प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी ली। पत्रिका के अभियानों व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दीपक सोनी ने सभीको धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
30 Jul 2025 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
