
रामदेवरा.(जैसलमेर). शादी के बाद अब विदाई भी अनोखे अंदाज में होने लगी है। विदाई की रस्म को कुछ हटकर अनूठे अंदाज में करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। ऐसा ही कुछ रामदेवरा में हुई एक शादी में देखने को मिला। यहां दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर ले गया। हेलीकॉप्टर की पूरी व्यवस्था दूल्हे के पिता की थी। उनकी तमन्ना थी कि उनका बेटा दुल्हन को घर पर हेलीकॉप्टर से लेकर आए।
जानकारी के अनुसार रामदेवरा के बीड़दसिंह की ढाणी निवासी नारायणसिंह तंवर ने अपनी पुत्री संतोष कंवर की शादी बाड़मेर क्षेत्र के बजरंगसिंह के पुत्र डॉ. राजेंद्र सिंह के साथ की। शनिवार को बाड़मेर से बारात रामदेवरा आई। शनिवार को शादी के संपन्न होने के बाद रविवार दोपहर को दूल्हा और दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई। इस नजारे को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। रामदेवरा में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर लेकर गया। पिता ने बताया कि उनकी दिली इच्छा थी कि बेटा और उसकी दुल्हन शादी से हेलिकॉप्टर में विदा होकर घर आए। पिता ने बेटे और बहू को हेलीकॉप्टर से लाने के लाखों रुपये खर्च कर दिए।
सुरक्षा जाब्ता रहा तैनात
रामदेवरा क्षेत्र की बीड़द सिंह की ढाणी में बनाए गए अस्थाई हेलीपेड पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर पहुंचा। उदयपुर से हेलीकॉप्टर को मंगवाया गया। यहां से दुल्हन की विदाई समारोह संपन्न हुआ। इससे पहले शादी की सभी रस्में स्थानीय ढाणी में हुई। हेलीकॉप्टर के आने से पूर्व अस्थायी हेलीपेड पर रामदेवरा थाने से पुलिसकर्मी, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस मौके पर खड़ी रही।
यादगार रहेंगे पल
शादी का पल खुशी का होता है, उसमे भी जब बेटी की शादी हो तो पिता और परिवार के लिए इससे बढ़कर खुशी के क्या पल होगे? मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरी बेटी हेलीकाप्टर से विदा होकर अपने ससुराल गई।
-नारायणसिंह तंवर, दुल्हन के पिता।
मेरे बेटे की शादी के बाद मेरा बेटा और बहू की विदाई हेलीकॉप्टर में हो, ये मेरी बड़ी दिली ख्वारिश थी। इसके लिए काफी समय पहले से तैयारी चल रही थी, जो आज पूरी हुई है। इसे शब्दो में व्यक्त करना मुश्किल है।
-बजरंगसिंह, दूल्हे के पिता
Published on:
06 Feb 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
