जैसलमेर. जिले भर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुओं का पूजन कर उनकी स्तुति की गई, वहीं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी हुए। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रविवार शाम को गायत्री परिवार की युवा इकाई दिया की ओर से सांस्कृतिक संध्या तस्मै श्री गुरुवे नम: का आयोजन हुआ। इस दौरान भजनों के माध्यम से गुरु वंदना की गई। बाल संस्कार शाला के बच्चों यथार्थ पुरोहित, कार्तिक, मानवी, रावलसिंह, भवानी, जिनीशा आदि ने वेद मंत्रों की ओर से यज्ञ आचार्य के रूप में दीप यज्ञ का संचालन किया।