
30 को गुरु होगा उदय, बजेगी शहनाइयां
पोकरण. बीते 1 माह से अस्त गुरु ग्रह पुन: 30 अप्रेल को उदय होंगे। जिसके साथ ही शादी के मुहुर्त शुरू हो जाएंगे और शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। शादियों का दौर आगामी 29 जून तक जारी रहेगा। यही नहीं आगामी मई माह में सर्वाधिक विवाह मुहुर्त है। जिसको लेकर लोगों में उत्साह भी है तो जिन घरों में विवाह होने है, वे तैयारियों में भी जुट गए है। गौरतलब है कि ज्योतिष में शादी-विवाह के लिए गुरु ग्रह का महत्वपूर्ण स्थान होता है। गुरु ग्रह अस्त होने के साथ मांगलिक कार्य नहीं हो पाते है। हालांकि गुरु अस्त होने के समय अबूझ सावे में विवाह कर सकते है, लेकिन बीते एक माह से गुरु ग्रह अस्त होने और मात्र एक अबूझ सावे के कारण शादी-विवाह की धूम नजर नहीं आई। बीते 2 अप्रेल को गुरु ग्रह अस्त हो गया था। जिसके कारण शादी-विवाह सहित मांगलिक कार्य नहीं हो रहे थे। हालांकि इस बीच अक्षय तृतीया के दिन अबूझ विवाह मुहुर्त रहा। अब आगामी 30 अप्रेल को गुरु ग्रह पुन: उदय होगा। जिसके चलते कस्बे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।
29 जून तक रहेंगे मुहुर्त
ज्योतिष पंडितों के अनुसार गत 2 अप्रेल को अस्त हुआ गुरु ग्रह 30 अप्रेल को पूर्व दिशा में सुबह 7.30 बजे उदय होगा। गुरु उदय होने के साथ ही 1 मई से शादी विवाह सहित शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। यह दौर 29 जून देवशयन एकादशी तक जारी रहेगा। देवशयन एकादशी के बाद मांगलिक कार्य एवं शादी विवाह समारोह आयोजित नहीं होते है। इसके बाद आगामी 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी से पुन: शादियों का दौर शुरू होगा।
मई-जून माह में ये रहेंगे मुहुर्त
मई माह में 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 व 30 मई को विवाह मुहुर्त है। इसी प्रकार जून माह में 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 व 27 जून को विवाह मुहुर्त रहेंगे। मई माह में सर्वाधिक 13 तो जून माह में 11 विवाह मुहुर्त है।
5 माह तक देव करेंगे विश्राम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रतिवर्ष 4 माह तक देव सोते है। देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक देव विश्राम करते है। इस दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं होता है। इस वर्ष श्रावण अधिक मास होने के कारण देव 5 महिनों तक सोएंगे।
बुक करवा रहे मैरिज हॉल व गार्डन
आगामी 2 माह मई व जून महिने में होने वाले शादी विवाह समारोह को लेकर कस्बे में मैरिज हॉल, गार्डन सहित अन्य भवनों की बुकिंग जोरों पर चल रही है। हालांकि पोकरण में गार्डन व मैरिज हॉल की कमी है, लेकिन लगभग सभी हॉल व गार्डन बुक हो चुके है। साथ ही यहां हॉल व गार्डन नहीं मिलने की स्थिति में लोग क्षेत्र के रामदेवरा गांव में भी धर्मशालाएं, होटलें आदि बुक कर रहे है।
Published on:
25 Apr 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
