
पागल श्वान के हमले से आधा दर्जन लोग घायल
जैसलमेर. लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में एक पागल श्वान के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवारा व पागल श्वानों का आतंक बढ़ गया है। गत तीन दिनों में करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। ऐसे में छोटे बच्चों को घरों से बाहर भेजने में परेशानी हो रही है, तो बड़े लोग भी हाथों में डंडे लेकर बाहर निकल रहे है। सोमवार को भी 50 वर्षीय हनुमानराम विश्रोई को पागल श्वान ने काट लिया। ग्रामीणों ने आवारा व पागल श्वानों को गांव से बाहर भिजवाने की मांग की है।
सीमाजन की जैसलमेर तहसील की बैठक संपन्न
जैसलमेर. सीमाजन कल्याण समिति की जैसलमेर तहसील की बैठक जिला सहमंत्री भूरसिंह बीदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 जनवरी तक 10वीं से 12 वीं तक के विद्यालयों में होने वाले भारत माता पूजन कार्यक्रम के आयोजन में तहसील की पूरी टीम अपना समय लगायें। ऐसा संकल्प लिया गया। तहसील मंत्री रावलसिंह ने बताया कि भारत माता पूजन के बाद सीमाजन कल्याण समिति के स्थापना दिवस कार्यक्रम भी सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सर्वे के काम में भी तेजी लाने पर चर्चा हुई। बैठक में युवा आयाम प्रमुख अजीतसिंहए मालमसिंह जामडाए पिथला शक्ति केन्द्र के संयोजक अशोक कुमार ने भी अपने विचार रखे।
Updated on:
13 Jan 2020 07:23 pm
Published on:
13 Jan 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
